आहट
तुम्हारे आने की आहट
से
....
लगता है की तुम
अब मुझे पुकारने वाले हो
और प्रतीक्षा की घड़ियाँ
तुम्हारे पावों की आहट सुनने को
बेकरार हैं
.............................
जब भी सागर की ओर से हवाएं
चलतीं है
हमें महसूस होता है
की तुम मुझे पुकार रहे हो ,
खुला आसमान
में जोर से
मै कहता हूँ की तुम कहा हो ,
और तुम तक मेरी आवाज पहुँच जाती है ,
No comments:
Post a Comment